3 बच्चों के पिता से की शादी, मिसकैरिज का झेला दर्द, पर्स के लिए तड़पीं जीवन भर

Meena Kumari Life Story: मीना कुमारी (Meena Kumari) की आज बर्थ एनिवर्सरी है. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनसे जुड़ीं यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में बसी हुई हैं. मीना कुमारी के बारे में जानकर उनके चाहने वालों को दुख होगा कि पर्दे पर हमेशा सभी को हंसाने वाली मीना की लाइफ कभी वैसी नहीं थी, जैसा कि वो चाहती थीं. उन्हें पग-पग पर अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. आज मीना कुमारी की बर्थ एनिवर्सरी पर आपको बताएंगे कि परिवार के खिलाफ शादी करने के बाद उनकी लाइफ कैसे जहन्नुम बन गई थी.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/IdoX2bq
Previous
Next Post »