इंटरनेशनल क्रिकेट खेलीं बहनों की जोड़‍ियां, एक जुड़वा का तो चेहरा भी एक जैसा

इंटरनेशनल क्रिकेट में भाइयों की तरह बहनों की जोड़‍ियों ने भी चमक बिखेरी है. इसमें न्‍यूजीलैंड की केर सिस्‍टर्स और ऑस्‍ट्रेलिया की ब्‍लैकवेल सिस्‍टर्स प्रमुख हैं. आयरलैंड के जोएस परिवार में भी इंटरनेशनल क्रिकेटरों की संख्‍या अच्‍छी खासी है. परिवार की जुड़वा बहनों-सेसेलिया और इसोबेल के अलावा भाई एड और डॉम भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/0mzaLce
Previous
Next Post »