बर्तन धोते हुए बीता बचपन, बदसूरती के चलते झेले ताने, अपने दम पर बने स्टार

Bollywood Actor Uncommon Life : एक्टर का बचपन गरीबी में बीता था. वे 6 साल की उम्र में चाय की स्टॉल पर बर्तन धोने का काम करते थे, मगर एक्टिंग के प्रति जुनून उन्हें 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' ले आए, जहां से उनके महान अभिनय करियर की शुरुआत हुई. जब उन्हें एक मशहूर एक्ट्रेस देखा, तो उनकी बदसूरती पर ताने मारते हुए कहा था कि उन्होंने कैसे एक्टर बनने की जुर्रत की? साधारण सा दिखने वाला एक्टर आगे चलकर भारतीय सिनेमा का अनमोल नगीना बनकर छाया.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/yMP2X0U
Previous
Next Post »