एक्टर की 1 झलक पाने को मरती थीं लड़कियां, 4 शादियां, 8 बच्चों के बने थे पिता

अपने दौर में साउथ के सुपरस्टार रहे जेमिनी गणेशन का आज बर्थडे हैं. सुपरस्टार होने के अलावा जेमिनी की एक पहचान ये भी है कि वह की वो बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के पिता भी हैं. लेकिन उन्होंने कभी एक्ट्रेस को बेटी का दर्जा नहीं दिया, इसलिए रेखा ने भी उन्हें कभी पिता नहीं माना. जेमिनी ने चार शादियां की थीं, लेकिन उन्होंने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/BUmI3KX
Previous
Next Post »