वो मिस इंडिया, जिसकी इंदिरा गांधी भी थीं फैन, 1 रोल के लिए मुंडवा लिया था सिर

हिम्मत-ए-मर्दा, मदद-ए-खुदा... यह फारसी कहावत पर्सिस खंबाटा की जिंदगी पर सटीक बैठती है, जिनकी तारीफ इंदिरा गांधी ने भी की थी. कौन सोच सकता था कि एक यंग मॉडल-एक्टर, कैरेक्टर के लिए अपने लंबे खूबसूरत बालों को शेव कर बिलकुल गंजी हो जाए! लेकिन यही तो पर्सिस खंबाटा की खासियत थी. अपने हुनर पर विश्वास इतना पक्का था कि इतिहास रच डाला.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/ZrVHD8I
Previous
Next Post »