पाकिस्तान में धमाके की खौफ से डरी श्रीलंकाई टीम, क्रिकेटर्स लौट रहे कोलंबो

16 sri lanka cicketers return from pakistan: श्रीलंका की पूरी टीम पाकिस्तान से कोलंबो लौटने का फैसला कर चुकी है. इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई टीम डरी हुई है. श्रीलंकाई टीम इस समय पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेल रही थी. सीरीज का पहला वनडे मंगलवार को खेला गया था. अगले ही दिन श्रीलंका ने कोलंबो वापस लौटने का फैसला कर लिया. सीरीज अब अधर में है.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/tO6obFL
Previous
Next Post »