4.38 मिनट के इस सुपरहिट गाने में करिश्मा कपूर ने बदले थे 14 बार कपड़े, 30 साल बाद भी उनका स्टाइल कॉपी करती हैं लड़कियां

वर्ष 1996 में एक फिल्म आई थी, नाम था 'कृष्णा'. इस फिल्म में सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का एक गाना था 'झांझरिया' जो सुपर हिट सॉन्ग था. लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया था. गाने में सुनील शेट्टी और करिश्मा की जोड़ी जबरदस्त लगी थी. उससे भी अधिक हॉट और सुंदर करिश्मा कपूर का स्टाइल, फैशन और उनके द्वारा पहनी गई ड्रेसेज थीं. ये गाना मेल और फीमेल दोनों ही वर्जन में बना था और दोनों ही काफी लोकप्रिय हुए थे. फीमेल वर्जन की बात करें तो सिर्फ 'झांझरिया मेरी छनक गई' गाने में करिश्मा कपूर ने 14 बार पोशाकें बदली थीं और उसी के अनुसार उनका पूरा मेकअप, हेयर स्टाइल भी चेंज होता था. करिश्मा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि इतनी ड्रेसेज, अलग-अलग हेयरस्टाइल और मेकअप बदल कर वो काफी थक जाया करती थीं, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई. ये गाना हिट साबित हुआ था. 'झांझरिया' गाने में करिश्मा ने लहंगा-चोली से लेकर वेस्टर्न ड्रेस पहने और सभी में वे बेहद खूबसूरत, स्टाइलिश और हॉट नजर आई थीं. इस गाने की शूटिंग मुंबई में हुई थी. आप भी देखें करिश्मा का ये सुपरहिट सॉन्ग.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/eLrEzlW
Previous
Next Post »