हिट एक्ट्रेस की नातिन, 1 गाने से बनी स्टार, 8 साल में 12 फ्लॉप के बाद की शादी

Bollywood Actress Life Story: एक्ट्रेस 90 के दौर में एक गाने से घर-घर मशहूर हो गई थी. उनका डेब्यू भी शानदार रहा, लेकिन गलत फिल्मों के चुनाव ने उनका करियर डुबो दिया. उन्होंने लगातार 12 डिजास्टर फिल्में देने के बाद शादी करके घर बसा लिया था. वे अपनी निजी जिंदगी के चलते काफी विवादों में रही हैं. जॉन अब्राहम, युवराज सिंह, सलमान रुश्दी जैसी शख्सियतों के साथ उनका नाम जुड़ा. वे एक मशहूर एक्ट्रेस की नातिन हैं.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/9TM31Fp
Previous
Next Post »