मैच से पहले सिडनी के मैदान पर आया तूफान

सिडनी.सिडनी टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉफ्रेंस में आने और जिस तरह से उन्होनें अपनी बात रखी उससे बवाल मच गया.हेड कोच ने कहा कि खिलाड़ी और कोच के बीच में जो बात होती है, वो उनके ही बीच रहनी चाहिए. आप सिर्फ रिजल्ट देखिए. ये खेल सिर्फ रिजल्ट पर फोकस है. रोहित शर्मा से सिर्फ एक बात हुई है, और वो सिडनी टेस्ट जीतने की. हमारी सिर्फ यही बातचीत हुई है कि पांचवा टेस्ट कैसे जीतना है. इसके अलावा हमारी और कोई बातचीत नहीं हुई

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/B2Wl53g
Previous
Next Post »