अलका याग्निक-उदित नारायण का प्रपोजल सॉन्ग, मिलेनियल्स-जेन जी का बना फेवरिट, 26 साल से हिट 6 मिनट रोमांटिक गाना

अलका याग्निक और उदित नारायण में साथ में कई गाने गाए हैं. उनके लगभग सभी गाने हिट रहे हैं. लेकिन उनका एक गाना पिछले 26 सालों से हिट है. मोस्ट रोमांटिक गाना माना जाता है. मूड रिफ्रेसिंग गाना है. यह गाना नए-नवेले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की फीलिंग्स को बयां करता है. इसे आप प्रपोजल सॉन्ग भी कह सकते हैं. इस गाने का नाम 'कहो ना प्यार है' है. उदित नारायण और अलका याग्निक के इस 6 मिनट के गाने को अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया है. इसके म्युजिक डायरेक्टर राकेश रोशन है. फिल्म की तरह यह गाना भी ब्लॉकबस्टर हुआ. मिलेनियल्स के साथ-साथ जेन का भी फेविरट गाना है.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/PVIUoY6
Previous
Next Post »